Welcome To NaiDisha Public Services (NPS), Jan Jagruk Evam Kalyan yojna (JJKY) Launched By NaiDisha Public Services (NPS). Best NGO In India, Best NGO In Bihar, Best NGO In Patna
अतिआवश्यक सूचना नये कार्यकर्ताओं के लिए
"संस्था ने निर्णय लिया है कि नये कार्यकर्ताओं के चयन की प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन जो निःशुल्क रजिस्ट्रेशन लिया जा रहा है वो सभी जगह के लिये 10-03-2021 तक ही लिया जा सकेगा, नया आवेदन नयी सूचना आने तक अनिश्चित काल तक के लिए बंद रहेगा |
जैसा की आपको मालूम है कि संस्था बिहार में कई जिलों के बहुत सारे कार्यकर्ताओं की समीक्षा लगातार कर रही है उन सभी कार्यकर्ताओं को बेहतर सेवा देने के लिए अब से नये कार्यकर्ताओं का आवेदन नहीं लिया जायेगा |
अब संस्था सिर्फ उन पंचायतों पर ही पूरा फोकस करेंगी जिससे जन जागरूक एवं कल्याण योजना, आत्मनिर्भर उद्यमी योजना तथा आत्मनिर्भर किसान योजना के उद्देश्य की पूर्ति हो सके तथा जिन कार्यकर्त्ताओं की समीक्षा हो चुकी है उसके सदस्यों को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को जानकारी एवं लाभ दिलाने की कोशिश को बहुत तीव्र गति दी जा सके तथा उन्हें आत्मनिर्भर उद्यमी या आत्मनिर्भर किसान या योग्य बनाकर अपने पैरों पर खड़ा किया जा सके |
NOTE: जो कार्यकर्ता बेहतर काम किए है जिनकी समीक्षा हो चुकी है जो नियुक्ती पत्र तथा संस्था से कार्य को बेहतर ढंग से करने के कारण उत्कृष्टता का प्रमाण पत्र भी ले चुके है उनलोगो का आवश्यकतानुसार PF, Salary Account, Insurance तथा Laptop इसी महीने मार्च 2021 में ही संस्था सभी को प्रदान करेगी, जो Process में जा चुका है |"
"आप सभी कार्यकर्ताओं को प्रतिदिन DPWR ऑनलाइन करना तथा Whatsapp No.-9939241330 पर भेजना आवश्यक है, ऐसा नहीं करने पर आपका मानदेय प्रभावित होगा | ज्यादा जानकारी के लिए आप 9576255343 पर भी संपर्क कर सकते है |"