NPS Login
Registration
Home
About Us
Live Update
Career
Member Status
Contact US
Notification
Home
Notification
Popup Message- 29 November 2021 For Bihar And Jharkhand
अतिआवश्यक सूचना नये कार्यकर्ताओं के लिए
"आप सभी कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि संस्था ने 28 नवम्बर की कार्यकारिणी की बैठक में कुछ नयी चीजो को किटबैग के साथ देने का प्रस्ताव पारित किया है, अब सभी नये कार्यकर्ताओं PRA/BRA/DRA जिनका चयन हुआ है संस्था उनलोगों के लिए जो किटबैग दिया जा रहा है उसमे कुछ नयी चीजो को शामिल की है जिसे संस्था 1 दिसम्बर 2021 तक बिहार तथा झारखण्ड में जहाँ जहाँ काम शुरू होना था, भेजने वाली थी परन्तु उन्ही चीजो के आने में विलम्ब के चलते संस्था अब 5 दिसम्बर 2021 को नयी चीजो के साथ किटबैग भेजेगी अतः इस असुविधा के लिए हमें अत्यंत खेद है | "
Popup Message- 1 March 2021 For Bihar And Jharkhand
अतिआवश्यक सूचना नये कार्यकर्ताओं के लिए
संस्था ने निर्णय लिया है कि नये कार्यकर्ताओं के चयन की प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन जो निःशुल्क रजिस्ट्रेशन लिया जा रहा है वो सभी जगह के लिये 10-03-2021 तक ही लिया जा सकेगा, नया आवेदन नयी सूचना आने तक अनिश्चित काल तक के लिए बंद रहेगा | जैसा की आपको मालूम है कि संस्था बिहार में कई जिलों के बहुत सारे कार्यकर्ताओं की समीक्षा लगातार कर रही है उन सभी कार्यकर्ताओं को बेहतर सेवा देने के लिए अब से नये कार्यकर्ताओं का आवेदन नहीं लिया जायेगा | अब संस्था सिर्फ उन पंचायतों पर ही पूरा फोकस करेंगी जिससे जन जागरूक एवं कल्याण योजना, आत्मनिर्भर उद्यमी योजना तथा आत्मनिर्भर किसान योजना के उद्देश्य की पूर्ति हो सके तथा जिन कार्यकर्त्ताओं की समीक्षा हो चुकी है उसके सदस्यों को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को जानकारी एवं लाभ दिलाने की कोशिश को बहुत तीव्र गति दी जा सके तथा उन्हें आत्मनिर्भर उद्यमी या आत्मनिर्भर किसान या योग्य बनाकर अपने पैरों पर खड़ा किया जा सके | NOTE: जो कार्यकर्ता बेहतर काम किए है जिनकी समीक्षा हो चुकी है जो नियुक्ती पत्र् तथा संस्था से कार्य को बेहतर ढंग से करने के कारण उत्कृष्टता का प्रमाण पत्र भी ले चुके है उनलोगो का आवश्यकतानुसार PF, Salary Account, Insurance तथा Laptop इसी महीने मार्च 2021 में ही संस्था सभी को प्रदान करेगी, जो Process में जा चुका है |
Popup Message- 07 February 2021 For Bihar And Jharkhand
"दिनांक 07/02/2021 को नईदिशा पब्लिक सर्विसेज के कार्यालय में बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष ने की जिसमें बहुत सारे विषयों पर चर्चा की गई एवं कई प्रस्ताव भी पारित किये गयें | 1. सभी चयनित कार्यकर्ताओं के Post का नामकरण परिवर्तन किया जायेगा जैसे – PPM जो है Panchayat RTI Activist के नाम से जाने जायेंगें | BPM जो है Block RTI Activist के नाम से जाने जायेंगें |DPM है वो District RTI Activist के नाम से जाने जायेंगें | IBPM है वो Independent Block RTI Activist के नाम से जाने जायेंगें | 2. सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कों पत्र के साथ उस प्रखण्ड के सभी कार्यकर्ताओं की सूची भी सौपी जायेगी तथा उसकी प्रतिलिपि सभी पंचायत के मुखियागणों को भी प्रेषित की जायेगी | 3. सभी कार्यकर्ताओं को सुचना का अधिकार के लिये RTI Activist बनाने का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा, साथ में आवश्यकतानुसार समय-समय पर भोजन का अधिकार, लोक अदालत का अधिकार, सम्पति का अधिकार, मौलिक अधिकार, महिला एवं बच्चों का अधिकार, उपभोक्ता का अधिकार, लोक सेवाओं का अधिकार एवं लोक शिकायत निवारण का अधिकार का भी नि:शुल्क प्रशिक्षण दी जायेगी | 4. अगर कोई भी व्यक्ति RTI दाखिल किये हुए है किसी कारणवश उसका जवाब 45 दिनों के अन्दर नही मिलता है या उस जवाब से आप संतुष्ट नही है तो दूसरी अपील पटना में करने हेतु आपकी पूरी सहायता तथा खाना और रहना संस्था नि:शुल्क देगी | "
Popup Message- 23 January 2021 For Jharkhand
"आप सभी चयनित PPM अपने चयनित प्रखण्ड के चयनित पंचायत में दिनांक 25-01-2021 दिन सोमवार से अपने अपने कार्यक्षेत्र में "जन जागरूक एवं कल्याण योजना" (JJKY) की शुरूआत कर 5 दिन की VISIT पर जाकर अपना FEEDBACK छठे दिन जमा करके इंटरनल ऑफिसियल NOC प्राप्त कर विधिवत कार्य की शुरुआत कर सकते है चूँकि कार्य के बारे में सभी BPM/PPM का प्रशिक्षण हो चूका है, नई योजना "आत्मनिर्भर उधमी योजना" (SES) की भी जानकारी सभी BPM को ZOOM MEETING में पहले ही दे दी गई है, BPM अपने सारे PPM को नई योजना की जानकारी विधिवत देने का कष्ट करेंगे तभी उनको अपने कार्यक्षेत्र में जाने देंगे | चूँकि आप सभी IBPM/PM/BPM की सैलरी PPM के कार्य पर ही निर्भर करेगी अतः 5 दिन की VISIT के बाद FEEDBACK जमा होने के बाद इंटरनल NOC के बाद ही विधिवत कार्य शुरू करके सैलरी भी सभी की बननी शुरू हो जाएगी अतः सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है की वे अपना 100% कार्यक्षेत्र में देने का कष्ट करेंगे | चूँकि संस्था पंचायत स्तर पर सभी लोगो को अपने पैरो पर खडा करवाकर आत्मनिर्भर उधमी बनाने की योजना पर काम कर रही है | जो PPM अपने कार्यक्षेत्र में कार्य नहीं कर पाएंगे उसकी जवाबदेही उस प्रखण्ड के BPM की ही होगी | संस्था का मूल उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगो को आत्मनिर्भर बनाना तथा सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक बनाना है | अतः हमारी योजना से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ पाये यही हम सभी कार्यकर्ताओं का भी लक्ष्य होना चाहिए | चूँकि PPM सक्रिय तथा असक्रिय दोनों तरह के लोगो को संस्था से जोड़ सकते है | जो PPM असक्रिय सदस्यता पर काम करेंगे उन सभी PPM का लिस्ट सभी BPM अविलम्ब संस्था को भेजने का कष्ट करेंगे | चूँकि असक्रिय सदस्यता पर जो भी PPM कार्य करेंगे उनलोगों को संस्था मात्र 3 माह ही सेवा देने का मौका देगी | अतः सभी कार्यकर्ता संस्था के नियम तथा दिशा निर्देशों का पालन करेंगे ऐसा हमें पूर्ण विश्वास है, आप सभी कार्य की शुरुआत अछे ढंग से नये साल में नई उर्जा के साथ करेंगे हमारी सुभकामनाएँ हमेशा आपके साथ बनी रहेगी | "जय बिहार जय झारखण्ड जय भारत आत्मनिर्भर भारत""
Popup Message- 15 January 2021 For Bihar And Jharkhand
"जैसा कि आप सभी जानते है कि नईदिशा पब्लिक सर्विसेज अपनी योजना “जन जागरूक एवं कल्याण योजना” पर बिहार एवं झारखण्ड में लगातार काम कर रही है जिसके चलते लोगों को सरकारी योजना की जानकारी तथा उसका लाभ मिलने की संभावना बढ़ जाने से लोगों में संस्था के प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है जिसके चलते संस्था की अपनी जवाबदेही पहले से और भी ज्यादा बढ़ चुकी है जिसे संस्था हरहाल में और ज्यादा मजबूती से कायम रखने के लिए लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बिहार एवं झारखण्ड के हर पंचायत/वार्ड के लोगों के लिए “आत्मनिर्भर उधमी योजना” (Self-Reliant Entrepreneur Scheme) को लाई है |“आत्मनिर्भर उधमी योजना” के अंतर्गत पंचायत/वार्ड स्तर पर लोगों को अपनी आजीविका के लिए आत्मनिर्भर उधमी बनाना तथा उनको अपने पैरो पर खड़ा करना साथ में उनका बैंक लोन संबंधित कागजी दस्तावेज भी तैयार करवाने में पूरी सहायता करना ही हमारा मूल उद्देश्य है तथा पंचायत स्तर पर लोगों को इस योजना के द्वारा किसी भी पसंदीदा उधोग जिस पर वे कर्म करके खुद को आत्मनिर्भर बना सके उसकी सम्पूर्ण ट्रेनिंग (प्रशिक्षण) करवाने के लिए संस्था कृतसंकल्पित है |"
Important Notice About NaiDisha & Tejaswini Project
DPM Palamu Suspension Letter
Important Notice For DPM/BPM/PPM
Important Notice For Recruitment Letter
Important Notice For SSY
Popup Message- 20 August 2020
1. आप सभी DPM/BPM/PPM को सूचित किया जाता है की केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की लगभग 400 से भी ज्यादा योजनाओं का List आप सभी के Login में डाल दी गई है और बहुत ही जल्दी विस्तृत जानकारी भी डाल दी जाएगी | आप सभी कार्यकर्ता अपना Login ID Open करके Government Yojna List Menu पर Click करके योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करे तथा आप अपने कार्यक्षेत्र में 15 या 15 दिनों से पहले Active Membership ले चुके उन सभी Active Members को जो जिस भी योजना के दायरे में आ रहे है वैसे Active Members को योजनाओं की जानकारी दे तथा उसकी DPWR में Entry भी करें | 2. आप सभी BPM को सूचित किया जाता है कि जो BPM अभी तक अपने कार्यक्षेत्र के लिए 10 PPM चयनित नहीं कर पायें है और जिनको Kitbag तथा I-Card भी मिल चूका है और आप सभी 10 PPM चयनित नहीं होने के चलते अपने कार्यक्षेत्र में कार्य की शुरुआत नही कर पाए है और बैठे हुए है तो तब तक आप PPM के Post पर अपने गृह पंचायत में काम शुरू करें | इसके लिए आप सभी अपना एक PPM ID Create करके अपना Request 2 दिनों के अंदर अपने BPM ID का उल्लेख करके संस्था के Whatsapp पर भेजे | आप लोगो का Request आने के बाद सभी को उचित Training देने के बाद काम शुरू करवा दिया जाएगा |
Popup Message- 31 July 2020
आप सभी कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि जो PPM/BPM/DPM पिछले महीने July में अपने कार्यक्षेत्र में कार्य किये है वे कार्यकर्ता अपना सैलरी रिक्वेस्ट 01-08-2020 से लेकर 05-08-2020 तक भेज देंगे, ताकि आपलोगों की सैलरी 10 August तक सभी के Account में चला जाये | Note:- 1. 5 August 2020 के बाद किसी भी कार्यकर्ता की JULY 2020 की Salary Request स्वीकार नहीं की जाएगी | 2. जो कार्यकर्ता July महीने में कार्य नहीं किये है वो अपना सैलरी रिक्वेस्ट न भेजें अन्यथा उनकी ID Block कर दी जाएगी |*बहुत सारे लोग संस्था का दुष्प्रचार करने में लगे हुए है और संस्था के बारे में निगेटिव चीजें फैला रहे है, जिनके पास कोई काम नहीं रहता है तो वे दूसरे के कार्यों में हमेशा बाधा डालने के लिए नए-नए प्रपंच रचने में लगे रहते है, आपको तो पता ही होगा की ये बातें सदियों से होते आ रही है लेकिन हमें इस प्रकार के दुष्प्रचार से डरने की कतई आवश्यकता नहीं है ऐसे लोग कहीं के नहीं होते है "न घर के होते है न घाट के" | ऐसे लोगो को संस्था चिन्हित करके इस दुष्प्रचार के लिए कड़ी से कड़ी क़ानूनी कार्यवाई करेगी | अब हम बात करते है आप सभी के मानदेय की ..... 1. DPM/BPM का मानदेय कैसे बनता है- जैसा की आप जानते है कि DPM/BPM का मानदेय आपके कार्यक्षेत्र में चयनित PPM के कार्य पर ही निर्भर है क्योंकि PPM से कार्य करवाने के लिए ही संस्था में आपलोग चयनित हुए है PPM ने कार्य किया मतलब आप कार्य किये उसने कार्य नहीं किया तो आप भी कार्य नहीं किये | 2. PPM का मानदेय कैसे बनता है - PPM को अपने कार्यक्षेत्र में 8 घंटा प्रतिदिन देना ही है अगर ऐसा नहीं होता है तो संस्था आपके समय के अनुसार ही आपका मानदेय देती है | नीचे कुछ कार्यकर्ताओं को दिए गए मानदेय की सूचि है Click करके यहाँ देखें | https://www.facebook.com/1981600195278901/posts/2785760678196178/*****
Popup Message- 1 July 2020
बहुत सारे लोग संस्था का दुष्प्रचार करने में लगे हुए है और संस्था के बारे में नेगेटिव चीजें फैला रहे है जिनके पास कोई काम नहीं रहता है तो वे दूसरे के कार्यों में हमेशा बाधा डालने के लिए नए-नए प्रपंच रचने में लगे हुए है आपको तो पता ही होगा की ये बातें सदियों से होते आ रही है लेकिन हमें इस प्रकार के दुष्प्रचार से डरने की कतई आवश्यकता नहीं है ऐसे लोग कहीं के नहीं होते है न घर के न घाट के होते है ऐसे लोगो को संस्था चिन्हित करके इस दुष्प्रचार के लिए कड़ी से कड़ी क़ानूनी कार्यवाई करेगी अब हम बात करते है आप सभी के मानदेय की .....1. DPM/BPM का मानदेय कैसे बनता है- जैसा की आप जानते है कि DPM/BPM का मानदेय आपके कार्यक्षेत्र में चयनित पीपीएम के कार्य पर ही निर्भर है क्योंकि PPM से कार्य करवाने के लिए ही संस्था में आपलोग चयनित हुए है पीपीएम ने कार्य किया मतलब आप कार्य किये उसने कार्य नहीं किया तो आप भी कार्य नहीं किये | 2. पीपीएम का मानदेय कैसे बनता है - सभी पीपीएम को अपने कार्यक्षेत्र में 8 घंटा प्रतिदिन देना ही है अगर नहीं होता है तो संस्था आपके समय के अनुसार ही आपका मानदेय देती है नीचे कुछ कार्यकर्ताओं को दिए गए मानदेय की सूचि--Conten---आप सभी कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि जो PPM/BPM/DPM पिछले महीने जून में अपने कार्यक्षेत्र में कार्य किये है वे कार्यकर्ता अपना सैलरी रिक्वेस्ट 01-07-2020 से लेकर 05-07-2020 तक भेज देंगे, ताकि आपलोगों की सैलरी 10 जुलाई तक सभी के Account में चला जाये | Note:- 5 जुलाई 2020 के बाद किसी भी कार्यकर्ता की जून 2020 की Salary Request स्वीकार नहीं की जाएगी |
Popup Message- 30 June 2020
आप सभी कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है की 25-06-2020 को बहुत सारे नए प्रखंडों में जहाँ कम से कम 10 PPM की टीम तैयार हो चुकी है, जन जागरूक एवं कल्याण योजना (JJKY) की शुरुआत की जा रही है |सभी BPM/PPM अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में 7 STEP की प्रक्रिया को पूरा करते हुए 5 दिनों की ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद अपना Feedback संस्था को Submit करेंगे | BPM/PPM अपने फीडबैक को जमा करने के बाद विधिवत अपने कार्यक्षेत्रों में कार्य की शुरुआत 01-07-2020 से करेंगे |
Popup Message- 5 June TO 15 June 2020
कुछ PPM सामाजिक कार्य को असंतोषजनक रूप से किये है वे सिर्फ पैसा कमाने के उद्देश्य से संस्था से जुड़े है, संस्था के उद्देश्य, लक्ष्य से उनको कोई मतलब नहीं हैं इसलिए वैसे PPM को कार्य संबंधित शपथ पत्र पुनःकार्य करने हेतु देना होगा इसी को देखते हुए अब जहाँ नया कार्यक्षेत्र हेतु जो PPM चयनित हैं उन्हें भी शपथ पत्र देना अनिवार्य होगा बहुत सारे PPM को चयनित किया गया हैं जिन्हें किसी भी तरह का शपथ पत्र देने की आवश्यकता नहीं है उन सभी PPM का नाम और PPM ID संस्था के Website– www.naidisha.in पर प्रकाशित की जायेगी आशा करते है कि संस्था के उद्देश्य तथा नियमों को ध्यान में रखते हुए आगे भी अपना योगदान पूर्ण रूप से करते रहेगे | Note:- 1. 15-06-20 के पहले जिस प्रखंड (Block) में 10 PPM चयनित हो चुके है वहाँ JJKY योजना को शुरू किया जा रहा है | 2. आप सभी के कीट बैग में मास्क भी दिया जा रहा है इसलिए मास्क में विलम्ब होने के कारण आप सभी का कीट बैग में भी विलम्ब हो रहा है लेकिन 15-06-20 के पहले तक आप सभी के पास कीट बैग पहुँच जायेगा |
Popup Message- 3 June TO 5 June 2020
आप सभी कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है की नईदिशा पब्लिक सर्विसेज के यूट्यूब चैनल (Youtube) को यथाशीघ्र सब्सक्राइब (Subscribe) कर ले | कार्य से सम्बंधित किसी भी तरह की लापरवाही या प्रश्न जैसे - हमने नहीं देखा ? हम नहीं जानते है ? मुझे नहीं बताया गया है मुझे कोई सूचना ही नहीं मिली है आदि नहीं सुनी जाएगी तथा आपकी मोबाइल पर लगातार कई दिनों तक संपर्क नहीं होने की स्तिथि में या अपने कार्यक्षेत्र (Work Area) में पूर्ण योगदान नहीं देने पर आपकी ID Block कर दी जाएगी और आपको ग्रीन वालंटियर (Green Volunteer) से वाइट वालंटियर (White Volunteer) में स्थानांतरित कर दिया जायेगा चुकी आपको पता होना चाहिए की संस्था हज़ारो वालंटियर्स को वेटिंग लिस्ट में रखे हुए है तथा जहाँ पर वे पहले से ग्रीन वालंटियर (Green Volunteer) के रूप में प्रवेश करने के लिए वेटिंग लिस्ट में है उनको आपके जगह पर चयन कर लिया जायेगा |
भारत सरकार ने कोरोना महामारी बढ़ते प्रकोप के चलते LOCKDOWN 3.0 को पुरे भारत में 17 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है तथा सरकार ने कुछ गाइडलाइन्स भी जारी किया है जिसके तहत उन्हें कुछ छूट भी दी गई है | अतः आप भारतवासियों से करबद्ध प्रार्थना है की आप SOCIAL DISTANCING तथा सरकार के दिशानिर्देशों का अक्षरशः पालन करे और कोरोना से लड़ने में सरकार का साथ दे, धन्यवाद |
हमारे माननीय आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने कोरोना महामारी बढ़ते प्रकोप के चलते विगत 14 अप्रैल को 10 बजे दिए गए सम्बोधन में LOCKDOWN को पुरे भारत में 3 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है तथा सरकार ने कुछ गाइडलाइन्स भी जारी किया है जिसके तहत उन्हें कुछ छूट भी दी गई है | बिहार सरकार ने भी कुछ निर्णय लिया है | भारत सरकार और बिहार सरकार के निर्णयों को देखते हुए संस्था ने निर्णय लिया है कि संस्था द्वारा पहले से जारी सुचना जिसका ज्ञापाक NPS /0560 /20 दिनांक 25/03/2020 को अगले आदेश तक कार्यबंदी को 15 अप्रैल 2020 से बढाकर 3 मई 2020 तक कर दिया जा रहा है |अतः आप भारतवासियों से करबद्ध प्रार्थना है की आप SOCIAL DISTANCING तथा सरकार के दिशानिर्देशों का अक्षरशः पालन करे और कोरोना से लड़ने में सरकार का साथ दे, धन्यवाद |
Corona Virus India Lockdown Notification
Corona Virus Urgent Notification
Urgent Notice For All BPM & PPM
Thanks For Applicant
Notice For Applicant
Notice For BPM