Welcome To NaiDisha Public Services (NPS), Jan Jagruk Evam Kalyan yojna (JJKY) Launched By NaiDisha Public Services (NPS). Best NGO In India, Best NGO In Bihar, Best NGO In Patna
  JJKY
  NPS Login
  Notification
Home
About Us
Who We Are
Our Certificate
Our Management Team
Our Campaigning
Term & Condition
Support Organization
Projects
बाल विद्या केंद्र
सुकन्या शहनाई योजना
नईदिशा गृह उद्योग
आत्मनिर्भर उधमी योजना
जन जागरूक एवं कल्याण योजना
स्वयं सहायता समूह
MSHB निधि लिमिटेड
Our Members
Our Project Members
Membership fee
Member verification
General Member
Union Member
Life Member
Patron Member
Institution Member
Institution Life Member
Foundation Member
Expense On Active Members
Our Volunteers
Registration
JJKY Registration
Gallery
Photo Gallery
Media Gallery
Video Gallery
Yojna Info Gallery
Latest Yojna Gallery
Downloads
Contact
Notification
Home
Notification
Important Notice About NaiDisha & Tejaswini Project
DPM Palamu Suspension Letter
Important Notice For DPM/BPM/PPM
Important Notice For Recruitment Letter
Important Notice For SSY
Popup Message- 20 August 2020
1. आप सभी DPM/BPM/PPM को सूचित किया जाता है की केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की लगभग 400 से भी ज्यादा योजनाओं का List आप सभी के Login में डाल दी गई है और बहुत ही जल्दी विस्तृत जानकारी भी डाल दी जाएगी | आप सभी कार्यकर्ता अपना Login ID Open करके Government Yojna List Menu पर Click करके योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करे तथा आप अपने कार्यक्षेत्र में 15 या 15 दिनों से पहले Active Membership ले चुके उन सभी Active Members को जो जिस भी योजना के दायरे में आ रहे है वैसे Active Members को योजनाओं की जानकारी दे तथा उसकी DPWR में Entry भी करें | 2. आप सभी BPM को सूचित किया जाता है कि जो BPM अभी तक अपने कार्यक्षेत्र के लिए 10 PPM चयनित नहीं कर पायें है और जिनको Kitbag तथा I-Card भी मिल चूका है और आप सभी 10 PPM चयनित नहीं होने के चलते अपने कार्यक्षेत्र में कार्य की शुरुआत नही कर पाए है और बैठे हुए है तो तब तक आप PPM के Post पर अपने गृह पंचायत में काम शुरू करें | इसके लिए आप सभी अपना एक PPM ID Create करके अपना Request 2 दिनों के अंदर अपने BPM ID का उल्लेख करके संस्था के Whatsapp पर भेजे | आप लोगो का Request आने के बाद सभी को उचित Training देने के बाद काम शुरू करवा दिया जाएगा |
Popup Message- 31 July 2020
आप सभी कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि जो PPM/BPM/DPM पिछले महीने July में अपने कार्यक्षेत्र में कार्य किये है वे कार्यकर्ता अपना सैलरी रिक्वेस्ट 01-08-2020 से लेकर 05-08-2020 तक भेज देंगे, ताकि आपलोगों की सैलरी 10 August तक सभी के Account में चला जाये | Note:- 1. 5 August 2020 के बाद किसी भी कार्यकर्ता की JULY 2020 की Salary Request स्वीकार नहीं की जाएगी | 2. जो कार्यकर्ता July महीने में कार्य नहीं किये है वो अपना सैलरी रिक्वेस्ट न भेजें अन्यथा उनकी ID Block कर दी जाएगी |*बहुत सारे लोग संस्था का दुष्प्रचार करने में लगे हुए है और संस्था के बारे में निगेटिव चीजें फैला रहे है, जिनके पास कोई काम नहीं रहता है तो वे दूसरे के कार्यों में हमेशा बाधा डालने के लिए नए-नए प्रपंच रचने में लगे रहते है, आपको तो पता ही होगा की ये बातें सदियों से होते आ रही है लेकिन हमें इस प्रकार के दुष्प्रचार से डरने की कतई आवश्यकता नहीं है ऐसे लोग कहीं के नहीं होते है "न घर के होते है न घाट के" | ऐसे लोगो को संस्था चिन्हित करके इस दुष्प्रचार के लिए कड़ी से कड़ी क़ानूनी कार्यवाई करेगी | अब हम बात करते है आप सभी के मानदेय की ..... 1. DPM/BPM का मानदेय कैसे बनता है- जैसा की आप जानते है कि DPM/BPM का मानदेय आपके कार्यक्षेत्र में चयनित PPM के कार्य पर ही निर्भर है क्योंकि PPM से कार्य करवाने के लिए ही संस्था में आपलोग चयनित हुए है PPM ने कार्य किया मतलब आप कार्य किये उसने कार्य नहीं किया तो आप भी कार्य नहीं किये | 2. PPM का मानदेय कैसे बनता है - PPM को अपने कार्यक्षेत्र में 8 घंटा प्रतिदिन देना ही है अगर ऐसा नहीं होता है तो संस्था आपके समय के अनुसार ही आपका मानदेय देती है | नीचे कुछ कार्यकर्ताओं को दिए गए मानदेय की सूचि है Click करके यहाँ देखें | https://www.facebook.com/1981600195278901/posts/2785760678196178/*****
Popup Message- 1 July 2020
बहुत सारे लोग संस्था का दुष्प्रचार करने में लगे हुए है और संस्था के बारे में नेगेटिव चीजें फैला रहे है जिनके पास कोई काम नहीं रहता है तो वे दूसरे के कार्यों में हमेशा बाधा डालने के लिए नए-नए प्रपंच रचने में लगे हुए है आपको तो पता ही होगा की ये बातें सदियों से होते आ रही है लेकिन हमें इस प्रकार के दुष्प्रचार से डरने की कतई आवश्यकता नहीं है ऐसे लोग कहीं के नहीं होते है न घर के न घाट के होते है ऐसे लोगो को संस्था चिन्हित करके इस दुष्प्रचार के लिए कड़ी से कड़ी क़ानूनी कार्यवाई करेगी अब हम बात करते है आप सभी के मानदेय की .....1. DPM/BPM का मानदेय कैसे बनता है- जैसा की आप जानते है कि DPM/BPM का मानदेय आपके कार्यक्षेत्र में चयनित पीपीएम के कार्य पर ही निर्भर है क्योंकि PPM से कार्य करवाने के लिए ही संस्था में आपलोग चयनित हुए है पीपीएम ने कार्य किया मतलब आप कार्य किये उसने कार्य नहीं किया तो आप भी कार्य नहीं किये | 2. पीपीएम का मानदेय कैसे बनता है - सभी पीपीएम को अपने कार्यक्षेत्र में 8 घंटा प्रतिदिन देना ही है अगर नहीं होता है तो संस्था आपके समय के अनुसार ही आपका मानदेय देती है नीचे कुछ कार्यकर्ताओं को दिए गए मानदेय की सूचि--Conten---आप सभी कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि जो PPM/BPM/DPM पिछले महीने जून में अपने कार्यक्षेत्र में कार्य किये है वे कार्यकर्ता अपना सैलरी रिक्वेस्ट 01-07-2020 से लेकर 05-07-2020 तक भेज देंगे, ताकि आपलोगों की सैलरी 10 जुलाई तक सभी के Account में चला जाये | Note:- 5 जुलाई 2020 के बाद किसी भी कार्यकर्ता की जून 2020 की Salary Request स्वीकार नहीं की जाएगी |
Popup Message- 30 June 2020
आप सभी कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है की 25-06-2020 को बहुत सारे नए प्रखंडों में जहाँ कम से कम 10 PPM की टीम तैयार हो चुकी है, जन जागरूक एवं कल्याण योजना (JJKY) की शुरुआत की जा रही है |सभी BPM/PPM अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में 7 STEP की प्रक्रिया को पूरा करते हुए 5 दिनों की ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद अपना Feedback संस्था को Submit करेंगे | BPM/PPM अपने फीडबैक को जमा करने के बाद विधिवत अपने कार्यक्षेत्रों में कार्य की शुरुआत 01-07-2020 से करेंगे |
Popup Message- 5 June TO 15 June 2020
कुछ PPM सामाजिक कार्य को असंतोषजनक रूप से किये है वे सिर्फ पैसा कमाने के उद्देश्य से संस्था से जुड़े है, संस्था के उद्देश्य, लक्ष्य से उनको कोई मतलब नहीं हैं इसलिए वैसे PPM को कार्य संबंधित शपथ पत्र पुनःकार्य करने हेतु देना होगा इसी को देखते हुए अब जहाँ नया कार्यक्षेत्र हेतु जो PPM चयनित हैं उन्हें भी शपथ पत्र देना अनिवार्य होगा बहुत सारे PPM को चयनित किया गया हैं जिन्हें किसी भी तरह का शपथ पत्र देने की आवश्यकता नहीं है उन सभी PPM का नाम और PPM ID संस्था के Website– www.naidisha.in पर प्रकाशित की जायेगी आशा करते है कि संस्था के उद्देश्य तथा नियमों को ध्यान में रखते हुए आगे भी अपना योगदान पूर्ण रूप से करते रहेगे | Note:- 1. 15-06-20 के पहले जिस प्रखंड (Block) में 10 PPM चयनित हो चुके है वहाँ JJKY योजना को शुरू किया जा रहा है | 2. आप सभी के कीट बैग में मास्क भी दिया जा रहा है इसलिए मास्क में विलम्ब होने के कारण आप सभी का कीट बैग में भी विलम्ब हो रहा है लेकिन 15-06-20 के पहले तक आप सभी के पास कीट बैग पहुँच जायेगा |
Popup Message- 3 June TO 5 June 2020
आप सभी कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है की नईदिशा पब्लिक सर्विसेज के यूट्यूब चैनल (Youtube) को यथाशीघ्र सब्सक्राइब (Subscribe) कर ले | कार्य से सम्बंधित किसी भी तरह की लापरवाही या प्रश्न जैसे - हमने नहीं देखा ? हम नहीं जानते है ? मुझे नहीं बताया गया है मुझे कोई सूचना ही नहीं मिली है आदि नहीं सुनी जाएगी तथा आपकी मोबाइल पर लगातार कई दिनों तक संपर्क नहीं होने की स्तिथि में या अपने कार्यक्षेत्र (Work Area) में पूर्ण योगदान नहीं देने पर आपकी ID Block कर दी जाएगी और आपको ग्रीन वालंटियर (Green Volunteer) से वाइट वालंटियर (White Volunteer) में स्थानांतरित कर दिया जायेगा चुकी आपको पता होना चाहिए की संस्था हज़ारो वालंटियर्स को वेटिंग लिस्ट में रखे हुए है तथा जहाँ पर वे पहले से ग्रीन वालंटियर (Green Volunteer) के रूप में प्रवेश करने के लिए वेटिंग लिस्ट में है उनको आपके जगह पर चयन कर लिया जायेगा |
भारत सरकार ने कोरोना महामारी बढ़ते प्रकोप के चलते LOCKDOWN 3.0 को पुरे भारत में 17 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है तथा सरकार ने कुछ गाइडलाइन्स भी जारी किया है जिसके तहत उन्हें कुछ छूट भी दी गई है | अतः आप भारतवासियों से करबद्ध प्रार्थना है की आप SOCIAL DISTANCING तथा सरकार के दिशानिर्देशों का अक्षरशः पालन करे और कोरोना से लड़ने में सरकार का साथ दे, धन्यवाद |
हमारे माननीय आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने कोरोना महामारी बढ़ते प्रकोप के चलते विगत 14 अप्रैल को 10 बजे दिए गए सम्बोधन में LOCKDOWN को पुरे भारत में 3 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है तथा सरकार ने कुछ गाइडलाइन्स भी जारी किया है जिसके तहत उन्हें कुछ छूट भी दी गई है | बिहार सरकार ने भी कुछ निर्णय लिया है | भारत सरकार और बिहार सरकार के निर्णयों को देखते हुए संस्था ने निर्णय लिया है कि संस्था द्वारा पहले से जारी सुचना जिसका ज्ञापाक NPS /0560 /20 दिनांक 25/03/2020 को अगले आदेश तक कार्यबंदी को 15 अप्रैल 2020 से बढाकर 3 मई 2020 तक कर दिया जा रहा है |अतः आप भारतवासियों से करबद्ध प्रार्थना है की आप SOCIAL DISTANCING तथा सरकार के दिशानिर्देशों का अक्षरशः पालन करे और कोरोना से लड़ने में सरकार का साथ दे, धन्यवाद |
Corona Virus India Lockdown Notification
Corona Virus Urgent Notification
Urgent Notice For All BPM & PPM
Thanks For Applicant
Notice For Applicant
Notice For BPM