कोई भी महिला एवं पुरुष जिनकी आयु 18 वर्ष से आधिक के होंगे तथा जो संस्था के उदेश्य एवं नियमों का पालन करेंगे, संस्था का सदस्य बन सकते हैं|
सदस्य बनने के लिए आवेदन पत्र देना होगा, जिनकी स्वीकृति या अस्वाकृति कार्यकारिणी समिति दोवारा प्रदान कि जाएगी संस्था के प्रत्येक सदस्य को 125/- रु. प्रवेश शुल्क होगा |
कोई भी संस्थागत जीवन सदस्य (Institution Life Member) जो 6000/- रुपया या उससे अधिक देकर संस्था के सदस्यता ले सकते हैं और उनके पास यह पावर रहेगा कि किसी भी प्रेषक को साधारण मीटिंग पूर्ण मत के साथ किसी भी मामले को स्वीकार कर सकते हैं |